एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने पूर्व सांसद बहराइच की उपस्थिति में किया कंबल वितरण
बहराइच / ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश पर अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से नानपारा तहसील प्रशासन द्वारा सराहनीय एवं मानवीय पहल करते हुए ग्राम ककरहा बोधवा में जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को ठंड से बचाने के लिए पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड व उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा. पूर्व सांसद बहराइच ने कंबल वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसडीएम नानपारा द्वारा पूरी संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं मानवीय दृष्टिकोण के साथ किए जा रहे राहत कार्य वास्तव में अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी प्रशासन की सकारात्मक छवि को मजबूत करते हैं और आमजन में विश्वास पैदा करते हैं। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट रूप से देखा गया। लाभार्थियों ने एसडीएम मोनालिसा जौहरी एवं तहसील प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में प्रशासन उनके लिए एक मजबूत सहारा बनकर खड़ा है। उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं एवं सभी व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि “शासन की स्पष्ट मंशा है कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण पीड़ित न हो। प्रशासन की जिम्मेदारी केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना भी हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर सी.ओ. नानपारा पहुप सिंह, नायब तहसीलदार नबाबगंज, शिवपुर व अन्य तहसील कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know