जल संचयन में उपयोगी हैं माइक्रोइरीगेशन संयत्र: डीएचओ
बहराइच / ब्यूरो। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद बहराइच में विगत वर्षों की भांति वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक ‘ड्रॉप मोर क्रॉप’ के अन्तर्गत भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों के उपयोग से पानी की बचत के साथ-साथ विभिन्न फसलों में 20 से 50 प्रतिशत तक फसल उत्पादन में वृद्धि होती है। सामान्य श्रेणी के कृषकों के साथ-साथ अनुसूचित जाति के कृषकों के लिए 450 हेक्टेयर प्रक्षेत्र पर संयंत्र स्थापना हेतु निदेशालय उद्यान से पृथक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। अनुसूचित के ऐसे कृषक जो जाति प्रमाण-पत्र रखते हैं इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि अपनी फसल की सिंचाई सूक्ष्म तकनीकियों, संयत्रों को अपना कर करते हैं तो लागत में कमी ला कर आय में वृद्धि की जा सकती है और जनपद के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंलकर संयत्र पर इकाई लागत का लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। पोर्टेबल स्प्रिंकलर एवं लार्ज वाल्यूम (रेनगन) में लघु सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य श्रेणी के कृषकों को 65 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। एक कृषक अधिकतम 5 हेक्टेयर भूमि पर लाभ ले सकता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 समाप्त होने में मात्र तीन माह ही अवशेष हैं। अतः जनपद के सुधी कृषकों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में योजना में सम्मिलित होकर इसका लाभ उठायें।
अधिक जानकारी हेतु इच्छुक कृषक कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, बहराइच किसी भी कार्य दिवस में आकर योजना सम्बन्धी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं मोबाइल नम्बर 7388427352 पर सम्पर्क कर सकते है। तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु यूपीएमआईपी डाट इन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know