बहराइच हन्टर्स व बहराइच थंडर्स के मध्य खेला गया दूसरा मुकाबला
बहराइच थंडर्स ने 76 रनों से जीता दूसरा मुकाबला
बहराइच:-- इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग में दूसरा मुकाबला बहराइच हन्टर्स व बहराइच थंडर्स के मध्य खेला गया । जिसमे अतिथि के रूप में कुशल गोयल व नित्यम श्रीवास्तव मौजूद रहे। अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
बहराइच थंडर के कप्तान वत्सल सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 22 ओवरों के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। हन्टर्स की तरफ से कृष्णा सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हन्टर्स की टीम 15.3 ओवरों में सभी विकेट के नुकसान पर मात्र 77 रनो पर ही सिमट गई। बहराइच थंडर्स की तरफ से अक्षत सिंह ने 4 विकेट अपने नाम किए। बहराइच थंडर्स ने 76 रनों से यह मुकाबला जीत लिया। शानदार प्रदर्शन करने पर अक्षत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया एवं वत्सल सिंह को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में अम्पायरिंग की भूमिका में अकील अहमद एवं आतिफ खान रहे। स्कोरर की भूमिका यश चौरसिया ने निभाई। आंखों देखा हाल आदिल जमीर के द्वारा सुनाया गया। इस अवसर पर,सुनील राय, रामानंद सिंह, भूपेंद्र पांडे, आयुश चित्रांश, देवाशीष राय, प्रदीप गुप्ता,आशुतोष कैराती, कार्तिकेय सिंह, सारिक,एवं अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे। तीसरा मुकाबला बहराइच ग्लैडिएटर्स एवं बहराइच डेयरडेवील्स के बीच खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know