बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
नई दिल्ली। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार तुगलकी फरमान जारी कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया का दमन करने का कुचक्र चला रही है जिसे भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र देश में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने शाहदरा चौक पर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा पंजाब सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में रखे गये धरना प्रदर्शन व केजरीवाल व पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के पूतला दहन के कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब केसरी, हिंद समाचार समूह बलिदानियां और स्वतंत्रता सेनानियां की छत्र छाया में चलने वाला समूह है। लाला जगत नारायण जी जो इसके संस्थापक थे ने इमरजेंसी के काले दिनां में भी जब उस वक्त की प्रधानमंत्री ने प्रेस का गला घोंटने का प्रयास किया था तो उस वक्त लालजी ने बिजली काटे जाने के उपरांत ट्रेक्टर से प्रेस चलाकर समाचार पत्र को छापा और उसका वितरण किया था। पंजाब में आतंकवाद के काले दौर में भी देश की एकता और अखण्डता के लिए अपनी कलम रूपी तलवार को मजबूती से पकड़े रखा और अपने प्राणां की आहूती दे दी थी और उन्हीं के सुपुत्र श्री रमेश चन्द्र जी ने भी आतंकवाद के सामने ना झुककर आतंकियां की परवाह ना करते हुए अपना बलिदान दे दिया था ऐसे परिवार को आम आदमी पार्टी की मान सरकार व इसके मुखिया केजरीवाल डराकर, धमकाकर व अपनी सत्ता का दुरूपयोग कर प्रेस का गला घोटना चाहते हैं। खुलेआम धमकियां देकर परिवार के लोगां पर एफआईआर दर्ज करवाकर स्टॉफ के लोगां को डरा, धमकाकर पंजाब में अपने फेलियर को छुपाना चाहते हैं। पंजाब केसरी परिवार पर किया गया यह हमला मीडिया पर देश के चौथे स्तंभ को कुचलने का षड़यंत्र है जिसे पंजाब और देश की जनता माफ नहीं करेगी।
गोयल ने कहा कि हम राष्ट्रपति महोदय से यह मांग करते हैं कि ऐसी बेहुदा व लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाली सरकार को तत्काल बर्खास्त कर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये। आम आदमी पार्टी का मुखिया केजरीवाल वही आदमी है जिसने पंजाब में अपनी सरकार बनाने के लिए कनाडा में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू आतंकवादी सिख फॉर जस्टिस से न सिर्फ खुल्ला समर्थन लिया बल्कि इसके साथ-साथ करोड़ां डॉलर भी लिये थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know