बलरामपुर - सोमवार एम एल के में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोo जे पी पाण्डेय ने ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में एन सी सी कैडेटों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। प्राचार्य प्रोo पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की मूल भावना, अधिकारों के साथ-साथ कर्तब्यो के निर्वहन पर बल देती है। उन्होंने छात्र- छात्राओं से अनुशासन, देश प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारियों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। प्रोo अरविंद द्विवेदी ने उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया। प्रोo एस पी मिश्रा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र सुधांशु पाठक ने अपने उद्बोधन, सौम्य पाण्डेय व मोहम्मद लारेब की देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह,प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, प्रो0 तबस्सुम फरखी,प्रो0 अशोक कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ स्वदेश भट्ट,डॉ डॉ सुनील कुमार शुक्ल सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know