बलरामपुर- 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान उपस्थित कैडेटों को राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ ही उन्हें स्वस्थ व स्वच्छ रहने की सलाह दी गई।बटालियन पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला मेमोरियल हॉस्पिटल की डॉ मोनिका अवस्थी ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा के लिए आवश्यक है कि हम सभी स्वस्थ व स्वच्छ रहें। स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे सकते है इसलिए हमें राष्ट्रसेवा की संकल्पता के साथ साथ स्वस्थ रहने व स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। बटालियन के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अनुराग गंजवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र की उन्नति के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर बिनय घोष,हवलदार जैल सिंह, बी डी गुप्ता, दीपक चौहान, सूरज सिंह,ओमप्रकाश सहित कई पी आई व सिविल स्टाफ मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know