गौशालाओं में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, होगी 24×7 निगरानी


डीएम प्रियंका निरंजन ने हरे चारे की बुआई व सौंदर्यीकरण के दिये निर्देश



गोंडा। जनपद की गौशालाओं के संचालन को पारदर्शी, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिले की सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करने तथा उनकी सीधी मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के लिए हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु चारागाह भूमि पर बुआई कराने पर विशेष जोर दिया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विकास खंडों में स्थित गौशालाओं के समीप उपलब्ध चारागाह भूमि पर हरे चारे की अनिवार्य रूप से बुआई कराएं, जिससे गौवंशों को पौष्टिक व पर्याप्त चारा मिल सके और बाहरी निर्भरता कम हो। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में सुरक्षा एवं निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, वहीं इन कैमरों की निगरानी के लिए मुख्यालय स्तर पर एक मजबूत कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। इससे गौशालाओं की सतत निगरानी संभव होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि खंड विकास अधिकारी नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि गौशालाओं के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त गौशालाओं को पार्क की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके तहत हरियाली, स्वच्छता, सुव्यवस्थित ढांचा और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे गौशालाएं आदर्श मॉडल के रूप में विकसित हो सकें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी कार्यों की नियमित समीक्षा, समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए, ताकि जनपद में गौशालाओं का सुदृढ़, प्रभावी और मानवीय संचालन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने