*सरूपगंज* : श्री गणेश युवा सेवा संगठन द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम के तहत 'खुशियाँ बाँटें मिशन ' के चलते तीन विद्यालय में पहले स्वेटर प्रदान किए आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरगामाता में 36 विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रा खत्री सेवानिवृत्ति व्याख्याता, शांति देवी अध्यापिका , रंजन मैडम उपस्थित रहे सर्वप्रथम अतिथि का सम्मान तत्पश्चात रणजीत जीनगर द्वारा कार्यकम पर प्रकाश डालते हुए आगे जारी 'खुशियाँ बाँटें ' की जानकारी दी
इसी क्रम में अध्यापक कपिल कुमार ने अतिथियों द्वारा दीप प्रजलान कर विद्यालय एवं विद्यार्थियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई इसके पश्चात इंदिरा खत्री ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य मजबूत रखकर आगे बढ़ाने की बात कही, वही शांति देवी ने संगठन पर अपने विचार प्रदान किया, साथ ही रंजन मैडम ने भी उद्बोधन दिया
वहीं श्री गणेश युवा सेवा संगठन सिरोही के टीम को स्वेटर वितरण में आर्थिक सहयोग कांतिलाल जीनगर द्वारा 10000 मिशन की शुरूआत में एवं 5000 अभी दिए , वही प्रो.जी.आर.गोयल साहब द्वारा आर्थिक सहयोग स्वेटर वितरण में 5000 दिए गए।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 38 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए व बिस्किट दी जिसमें बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे रणजीत जीनगर ने सभी का आभार व्यक्त किया
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिल कुमार, स्टाफ एवं संगठन सदस्य जितेंद्र बासफोड, दीपक कलावत,आकाश, महेंद्र चौधरी,अविनाश, तन्मय, दिव्यांश, उदय एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know