25 जनवरी को मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, “My India, My Vote” थीम पर होंगे कार्यक्रम
स्कूल-कॉलेजों से लेकर मतदान केन्द्रों तक होगा मतदाता शपथ व जागरूकता कार्यक्रम
गोण्डा 21 जनवरी 2026। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गोण्डा में 25 जनवरी, 2026 को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “My India, My Vote” निर्धारित की गई है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर समस्त शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, मतदान केन्द्रों एवं ईएलसी (इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब) पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्किट, गीत, पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों में पूर्वाह्न 11 बजे मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। 25 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश होने की स्थिति में शपथ ग्रहण समारोह 23 या 24 जनवरी, 2026 को भी आयोजित किया जा सकता है। सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडर एवं अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों तथा PVTG वर्ग की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु स्कूलों, कॉलेजों एवं महाविद्यालयों में विशेष कार्यक्रम, प्रभात फेरी एवं ऑनलाइन गतिविधियां आयोजित होंगी। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की फोटो एवं वीडियोग्राफी कराकर 26 जनवरी, 2026 तक अनिवार्य रूप से ई-मेल adeo-gon@nic.in पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर #NVD2026 हैशटैग के माध्यम से कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know