बलरामपुर- मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के दिशानिर्देशों के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि दिनांक 06.02.2026 तक निर्धारित की गई है।
डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि के दौरान आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियाँ भी निर्धारित की गई हैं। इसके अंतर्गत दिनांक 31.01.2026 (शनिवार) को जनपद के समस्त 1805 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करेंगे।
निर्धारित विशेष अभियान की तिथियों में से दिनांक 01.02.2026 (रविवार) को संत रविदास जयंती होने के कारण इस दिन विशेष अभियान का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जनपद स्तर पर निर्धारित चतुर्थ विशेष अभियान की तिथि दिनांक 04.02.2026 (बुधवार) को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 31.01.2026 (शनिवार) तथा दिनांक 04.02.2026 (बुधवार) को जनपद के समस्त 1805 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी।
उक्त कार्य की महत्ता एवं समयबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए, जनपद के समस्त ऐसे प्राथमिक विद्यालय / जूनियर हाईस्कूल / इंटर कॉलेज / महाविद्यालय / कार्यालय, जहाँ मतदेय स्थल स्थापित हैं, उनके संबंधित प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक / प्राचार्य / विभागाध्यक्ष द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुविधाएँ उपलब्ध कराते हुए उनके कार्य में सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know