हिंदी संवाद न्यूज 
ब्यूरो चीफ महोबा 
नीरज कुशवाहा 
मो - 9755846289


प्रशिक्षण की अध्यक्षता 
आशीष मिश्रा जी ने की 


एकल अभियान 
एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संच श्रीनगर प्रमुख उमाशंकर विश्वकर्मा जी का ट्रांसपर किया गया संच श्रीनगर से कुलपहाड़ संच में 
इस उपलक्ष्य में संच समिति अध्यक्ष जी द्वारा  विदाई समारोह कार्यक्रम किया है जिसमें एकल अभियान संभाग कार्यायल प्रमुख श्री विष्णु पति जी भाग बुंदेलखंड प्रशिक्षण प्रमुख श्री राकेश चौबे जी संच समिति अध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा जी संच सचिव श्री दारा सिंह जी संच श्रीनगर पूर्व संच प्रमुख श्री राहुल तिवारी जी भाई लवलेश तिवारी जी और हमारे सभी आचार्य बंधू रहे रूपाली जी अंजली जी शैलेन्द्र जी आरती जी प्रीति जी आदि आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे 
समिति अध्यक्ष जी द्वारा बिदाई 
समस्त स्टाफ द्वारा बिदाई दी गई 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने