जलालपुर (अंबेडकर नगर)।

सर्वोच्च न्यायालय में आवारा कुत्तों को लेकर चल रही सुनवाई और कड़ी टिप्पणियों के बीच जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला इलाके में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आक्रामक आवारा कुत्ते ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।


ग्रामीणों के अनुसार कुत्ते ने रात के समय राह चलते लोगों के साथ-साथ घरों के बाहर और सो रहे लोगों तक पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से लोग संभल नहीं पाए। हमले में प्रिंस (14 वर्ष), राम अजोर (72), संगीता (40), गुजराती (80), किरण (36), आंचल (16) समेत अन्य लोग घायल हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बीती रात कुत्ते के हमले की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। कई स्थानों पर सोते हुए लोग उसका शिकार बने। सुबह भी कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।


लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए सुबह ग्रामीणों ने एकजुट होकर कुत्ते को काबू में किया और उसे मार डाला। इसके बाद सभी घायलों को तत्काल जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।


सीएचसी अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि कुत्ते के हमले में कुल 14 लोग घायल हुए हैं। सभी को एंटी-रेबीज का टीका लगाया गया है और घावों का समुचित उपचार किया गया है। 


Author 

Jeevan_Prakash


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने