(बरामद तस्करी की समान ले जाते एसएसबी के जवान)

सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के एक प्रयास को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने 13 जनवरी 2026 की रात 16 बोरी मक्का और 7 साइकिलें जब्त कीं। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 538 और 539 के बीच ग्राम भुसौला (डिहुलिया) के पास की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के दौरान तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। जब्त किए गए सामान को कस्टम अधिनियम की धारा 11 के तहत अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, ककरहवा भेज दिया गया है।
यह सफल कार्रवाई क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान के कुशल पर्यवेक्षण में की गई। इसमें थाना कोतवाली लोटन के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि जनपद पुलिस और SSB की निरंतर सतर्कता और समन्वय से सीमा क्षेत्र में तस्करी के प्रयासों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा रहा है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस चौकी, थाने या सशस्त्र सीमा बल को दें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने