उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला रफी नगर में स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी का 125 वां सालाना उर्स तीन दिवसीय उर्स का आगाज़ शुक्रवार को किया जाएगा। कमेटी के सदर महफूज गनी ने सभी अकीदत मंदों के साथ सुबह मज़ारशरीफ को गुस्ल करने के बाद। लंगर खानी का आयो जन किया गया,जिसमें भारी संख्या मेंजायरीनों व अकीदत मंदों ने लंगर में शिरकत किया। दोप हर बाद कमेटी अध्यक्ष महफूज़ गनी के ज़ेरे कयादत में मज़ारशरीफ से गागर व चादर का जुलूस भी निकाला गया। गागर व चादर का जुलूस बाबा के मजार से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए हाटन रोड के रास्ते से शाहजहानी शाह रहमतुल्लाह अलैह की आस्ताने पर पहुंच कर। जहां अकीदतमंदों के द्वारा चादर पोशी की गई। वहां से रजयाहरनी डीह से होकर बाबा मलंग शाह की मजार पर पहुंचकर बाबामलंग शाह के मजार पर चादर पोशी की गई। गागर व चादर का जुलूस आगे की तरफ बढ़ता हुआ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा व नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ राजा बाजार के सामने वाली गली से वापस बाबा ख्वाजा हसन जैनुल्लाह शाह शफी की मज़ार पर पहुंचा।जहां चादर पोशी की गई। मजार शरीफ पर फातिहां पढ़ कर देश में अमन-चैन की दुआ करने के बाद पहले दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जुलूस में कमेटी सदस्य शहजाद, मंजूर कुरैशी, तफ्ज्जुल हसन, तजम्मुल हसन, जावेद आलम, अय्यूब हाशमी,करीम,अरबाज, साबिर अली, मोहम्मद समीर, आरजू, मैनुद्दीन, रहीमुल हसन, मोहम्मद सद्दाम हाशमी के अलावा भारी संख्या में बच्चे,नौजवान,बुजुर्ग अकीदत मंदों ने शिरकत किया। कमेटी अध्यक्ष महफूज गनी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में ही तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें नात ख्वान जैनुल आबे दीन, सैफ रज़ाकानपुरी, आरिफ रज़ा, मखदूम मुबारक, रहीम रज़ा, जीशान रज़ा व रिजवान अहमद नात पढ़ेगे, और मौलाना सैयद नजीरुल हसन, मुफ्ती कमालुद्दी न व स्थानीय मौलाना अदहम इस्लाही तकरीर करेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know