पन्ना , शुक्रवार 30 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न मंदिरों से सोने-चाँदी के छत्र एवं बहुमूल्य आभूषणों की चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया है । मामले में पन्ना पुलिस ने शातिर चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार आरोपी अत्यंत शातिर प्रवृत्ति के हैं, जो पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रह चुके हैं तथा जेल जा चुके हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात की गई पूँछताछ में पन्ना जिले सहित अन्य जिलों में घटित मंदिर चोरी सहित अन्य कई वारदातों का खुलासा हुआ है।
विगत दिनों जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों (मंदिरों) से सोने-चांदी के छत्र एवं अन्य बहुमूल्य आभूषणों की चोरी की घटनाएँ घटित होने से आमजन की धार्मिक आस्था को गहरी ठेस पहुँची थी। मंदिर चोरी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा अत्यंत गंभीरता से संज्ञान में लिया गया । प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक संतोष यादव एवं उपनिरीक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में थाना देवेन्द्रनगर एवं थाना सलेहा की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम को अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी सी टी व्ही फुटेज एकत्रित कर संदेहियो को चिन्हित किया गया, साथ ही चिन्हित व्यक्तियों की पतारसी हेतु आमजन से लगातार संपर्क स्थापित किया जाकर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के 07 संदेही व्यक्तियों को पटेल ढाबा देवेन्द्रनगर से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पूँछताछ पर संदेहियों द्वारा अपने-अपने नाम पता पुलिस टीम को बताये गये । पुलिस टीम द्वारा मन्दिर में की गई चोरियों एवं अन्य चोरियों के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा निम्न प्रकरणों में चोरी की वारदात कारित किया जाना स्वीकार किया है –
*जिला पन्ना में की गई चोरियों का विवरण* -
1. अप.क्र. 556/25 थाना देवेन्द्रनगर (राजा दहार मन्दिर मे चोरी)
2. अप.क्र. 526/25 थाना पवई ( जगदीश स्वामी मन्दिर चोरी )
3. अप.क्र. 07/26 थाना देवेन्द्रनगर (श्री हनुमान मन्दिर ककरहा चोरी )
4. अप.क्र. 22/26 थाना रैपुरा ( चमरैया मन्दिर चोरी )
5. अप.क्र. 19/26 थाना सलेहा ( ग्राम भितरी मुटमुरू रहवासी घर में चोरी )
6. अप.क्र. 654/25 थाना अमानगंज ( अमानगंज वार्ड नम्बर 09 रहवासी घर में चोरी )
7. अप.क्र. 565/25 थाना देवेन्द्रनगर (इण्डेन गैस एजेन्सी में चोरी)
8. अप.क्र. 14/26 थाना सलेहा (ग्राम गंज रहवासी घर में चोरी )
9. अप.क्र. 39/25 थाना शाहनगर (खेरे पेटेरे मन्दिर चोरी )
10. अप.क्र. 297/25 थाना सलेहा (ग्राम पटना तमोली रहायसी घर में चोरी )
11. अप.क्र. 341/25 थाना देवेन्द्रनगर ( कस्बा देवेन्द्रनगर में गल्ला दुकान में चोरी)
*जिला कटनी में की गई चोरियों का विवरण* -
12. अप.क्र. 15/26 थाना रंगनाथ नगर ( ग्राम झर्रा टिकुरिया में चोरी )
13. अप.क्र. 32/26 थाना कुठला (हनुमान जी मन्दिर में चोरी )
14. अप.क्र. 30/26 थाना कोतवाली कटनी ( हनुमान जी मन्दिर बाबा घाट में चोरी )
*जिला सतना में की गई चोरियों का विवरण* -
15. अप.क्र. 100/26 थाना कोतवाली सतना ( खेरमाई माता मन्दिर में चोरी )
16. अप.क्र. 73/26 थाना कोतवाली सतना ( जगतदेव तालाव शिव मन्दिर में चोरी)
17. अप.क्र. 895/25 थाना सिविल लाइन सतना ( हनुमान मन्दिर पतेरी में चोरी )
18. अप.क्र. 437/25 थाना उचेहरा ( ग्राम इटमा रहायसी घर में चोरी )
19. अप.क्र. 110/26 थाना कोतवाली सतना ( रेलवे कॉलोनी दुर्गा मन्दिर में चोरी )
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से मन्दिर एवं घरो से की गई सोने-चाँदी की चोरी के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने चोरी किये सोने चाँदी के आभूषणो में से 2.5 किलो चाँदी गला दी है जो आरोपी सोनी के पास से पुलिस ने उक्त कच्ची चाँदी को जप्त करके आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एवं चोरी की गई 04 मोटर साइकिल, 06 कटर, नगदी 2 लाख 58 हजार 200 रूपये नगद, सोने चाँदी के छत्र एवं जेवरात वजनी करीब 2.5 किलो कुल मशरूका कीमती करीब 30 लाख रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पूँछताछ में यह भी संकेत मिले हैं कि गिरोह द्वारा अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिनके संबंध में विस्तृत पूँछताछ जारी है। पूँछताछ के दौरान और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की प्रबल संभावना है ।
*गिरफ्तार आरोपी* –
1. ह्रदेश उर्फ हिरदेश लखेरा पिता श्री रामलाल लखेरा उम्र 27 साल निवासी ग्राम बंधूर थाना सलेहा जिला पन्ना (म.प्र.),
2 शैलेन्द्र चौबे पिता रामचरण चौबे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फुलदरी थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना (म.प्र.)
3. बीरेन्द्र चौबे उर्फ बीरू पिता रामचरण चौबे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम फुलदरी थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना (म.प्र.)
4. धीरेन्द्र चौबे उर्फ बीरू पिता रामचरण चौबे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम फुलदरी थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना (म.प्र.)
5. विष्णुकांत सोनी पिता श्री हजारीलाल सोनी उम्र 31 साल निवासी ग्राम गंज थाना सलेहा जिला पन्ना (म.प्र.)
6. कुन्जीलाल चौधरी पिता मिहीलाल चौधरी उम्र 29 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर थाना पवई जिला पन्ना (म.प्र.)
7. सुरेन्द्र सोनी पिता चन्द्रिका प्रसाद सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी इटांय थाना पवई जिला पन्ना (म.प्र.)
*जप्त सामग्री* –पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से निम्नस मशरूका जप्त किया गया है –
1. चोरी किये गये सोने चाँदी के आभूषण, छत्र, मुकुट, बर्तन (चाँदी के ग्लास, कटोरी, चम्मच, प्लेट), बिछिया, पायल, चेन एवं अन्य चाँदी के जेवरात सामग्री वजनी करीब 2.5 किलो
2. चोरी किये गये आभूषणों से गली हुई कच्ची चाँदी वजनी करीब 2.5 किलो
3. घटना प्रयुक्त चोरी की गई 03 मोटरसाइकिल ( अपाचे, पल्सर, हीरो )
4. घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल
5. घटना में प्रयुक्त 06 कटर (05 हैवी ड्युटी बोल्ट कटर/ मैनुअली बोल्ट कटर, 01 ग्लास कटर)
6. आरोपियों द्वारा प्रयोग किये जा रहे 08 मोबाइल
7. नगदी 2 लाख 58 हजार 200 रूपये
कुल मशरूका कीमती करीब 30 लाख रूपये का जप्त किया गया है ।
*सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि संतोष यादव, थाना प्रभारी सलेहा उनि बलबीर सिंह, चौकी प्रभारी ककरहटी उनि सोनम शर्मा, सउनि भैयामन सिंह, प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह, शंकर प्रताप सिंह बुन्देला, लक्ष्मी यादव, शिवस्वरूप तिवारी, अशोक बागरी, बीरनायारण सिंह, सतेन्द्र बागरी, आदित्य कुशवाहा, राजीव मिश्रा, विपिन पाण्डेय, गोविन्द सिंह जादौन, रियाज मोहम्मद, हरीराम वर्मा आर. बृजेन्द्र रैकवार, भूरी सिंह, अमित, रोहित, दिनेश सोलंकी, राकेश पटेल एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।



एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know