उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत मझौवा कुरथूवा में नियाजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल में कादरी सुपर किंग बनाम नियाजी 11 पेहर के बीच खेला गया। जिसमें कादरी सुपर किंग ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया12 ओवर के मैच में 232 रन का लक्ष्य दिया। वहीं पर आजमगढ़ के अनस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया अनस ने 43 बॉल में 112 रन का शानदार पारी खेला, इसके जवाब में उत्तरी नियाजी 11 पेहर ने12ओवर में 157 रन ही बना पाए पेहर के शानदार बल्लेबाज आरिस ने 29 गेंद में 73 रन का शान दार पारी खेला कादरी सुपर किंग के शानदार शतकीय बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच का किताब अनस को दिया गया। हाईट्रिक छक्का लगाने पर मुमताज पाशा हाजी अकरम पाशा के तरफ से1000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया शतक लगाने पर नदीम नियाजी ने 11000 रुपए का इनाम दादरी सुपर किंग के बल्लेबाज अनस को दिया गया।
कल दिनांक 5 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से दूसरा सेमीफाइनल अखिलेश11गौरा चौकी बनाम नियाजी 11 पेहर बाजार के बीच खेला जाएगा कल ही 12:00 बजे से फाइनल मैच भी खेला जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know