उतरौला बलरामपुर-नगर सहित ग्रामीण अंचलों में मौसम ने एक बार फिर करवट लेते हुए ठंड का असर बढ़ा दिया है। बीते दो दिनों तक लगातार खिली धूप ने दोपहर के समयलोगों को कुछ राहत जरूर दी,लेकिन शनिवार की सुबह से छाई बदली और शुक्रवार देर रात्रि से चली ठंडी हवाओं ने सर्दी को और भी तीखा बना दिया। ठंडी पछुआ हवाओं के कारण ताप मान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे गलन दिन भर बनी हुई है।
शनिवार को धूप न निकल पाने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते हुए नजर आ रहे हैं।बाजारों के चौराहों पर आम दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही औरजनजीवन भी सुस्त पड़ गया है। ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर देखा गया है, जिन्हें सर्दी से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बर तनी पड़ी। ग्रामीण इला कों में मजदूर वर्ग और खुले में काम करने वाले लोगों के लिए यह ठंड विशेष रूप से कष्ट दाय क रही है। मौसम विशे षज्ञों के अनुसार बदली और ठंडी हवाओं के संयुक्त प्रभाव से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है। यदि यही हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ सक ती है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा अलाव,रैन बसेरा और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की व्यवस्था को और भी मजबूत करने की आव श्यकता है,ताकि ठंड से होने वाली परेशानियों को कम किया जा सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know