अम्बेडकर नगर। जिले के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र की स्पोर्ट्स संस्था 'एकड़ल्ला' द्वारा आयोजित भव्य 'रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट' का शुभारंभ गुरुवार को धूमधाम से हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन अयोध्या के जिला प्रभारी एवं भाजपा अम्बेडकर नगर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
यह कार्यक्रम संरक्षक दीपक शुक्ला एवं अधिवक्ता उमाकांत तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रतिष्ठित ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 5,100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
आयोजन समिति ने जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों व युवा टीमों से इस टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में भाग लेने और खेल के जोश का लुत्फ उठाने का आह्वान किया है। यह टूर्नामेंट ग्रामीण स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने एवं सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक पहल मानी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know