औरैया // इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है संभावित खतरे को देखते हुए शहर की सभी पानी की टंकियों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं नगर पालिका की टीम ने टंकियों पर पहुंचकर सैंपलिंग की और उन्हें जल निगम की प्रयोगशाला भेजा, जांच रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि कहीं लोग दूषित पानी तो नहीं पी रहे थे इंदौर कांड ने पूरे देश की जलापूर्ति व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं इसी कड़ी में औरैया में भी अमर उजाला की पड़ताल के दौरान दो पानी की टंकियों में क्लोरीन डोजर खराब पाए गए थे इसके बाद नगर पालिका ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डोजर ठीक कराए थे, इसके बावजूद टंकियों पर सफाई की तिथि अंकित न होने से आशंका और गहरी हो गई कि कहीं लोगों को दूषित पानी तो नहीं मिल रहा लोगों के बीच बन रही भ्रम की स्थिति को देखकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया ऐसे में तस्वीर साफ करने के उद्देश्य से पानी की जांच कराने का निर्णय लिया गया पालिका अधिकारियों का कहना है कि पानी की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इंदौर जैसी घटना दोबारा न घटे इसके लिए एहतियातन सभी टंकियों से सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने के बाद यदि कहीं भी गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित टंकी की आपूर्ति रोककर तत्काल सुधार कराया जाएगा नगर पालिका के अवर अभियंता बिपिन सिंह ने बताया कि शहर की सभी टंकियों से पानी का सैंपल लिया गया है इसे जांच के लिए जल निगम मिहौली की लैब भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही टंकियों में भरे पानी की स्थिति साफ हो पाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने