उतरौला बलरामपुर - अतिक्रमण को हटवाने में नाकाम रहा प्रशासन अब लोक निर्माण विभा ग की जमीन पर खुद ही अतिक्रमण कराने की कवायद कर रहा है। तीन दिनों तक अतिक्रम ण विरोधी अभियान चलाने के बाद रोडवेज बस स्टैण्ड के आगे से पूरे बाजार का अतिक्रम ण हटा पाने में खुद को असहाय पाया जा रहा है। दूसरी तरफ बस्ती राज मार्ग पर सड़क के किनारे बनी इण्टर लॉकिंग पटरी पर स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की कवायद शुरू हो गई है  बस्ती-पीली भीत  राज मार्ग के दोनों तरफ 110 फीट जमीन लोक निर्माण विभाग की है। तहसील गेट के पश्चिम तरफ नगर पालिका ने पहले इसी जमीन पर इण्टर लाकिंग ईंटें बिछ वाकर अतिक्रमण किया और अब इसी पर वेंडर जोन बनाकरदुकानदारों को आवंटित कर उससे किराया वसूलने की बात कही जा रही है। मजे की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग भी इस अवैध कब्जे को लेकर कोई कोशिश कर ता नहीं दिख रहा है‌। अधिवक्ता अमर नाथ शर्मा का कहना है कि नियमानुसार लोक निर्मा ण विभाग की जमीनपर किसी विभाग के द्वारा कब्जा नहीं किया जा सकता है। वहीं तहसील गेट के बगल नगर पालि का ने बाइस दुकानदारों को पक्के दुकान आवं टित किया गया है और हर वर्ष उनसे किराया भी वसूला जा रहा है। सपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉक्टर हिना कौसर का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा आवंटित दुकानों के आगे किसी को जमीन आवंटित कर उसका आवागमन रोकना मान नीय उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करना है। विशेषकर तब तक जमीन लोक निर्माण विभाग की हो। एक तरफ बस्ती- पीली भीत राज मार्ग को फोर लेन बनाने की प्रक्रिया चल रही है, तो दूसरी तरफ नगर पालिका के द्वारा पटरियों कोकिराए पर आवंटित करने की कोशिश किया जा रहा है जो बाद में यह बड़ी समस्या उत्पन्न कर सक ता है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा का कहना है कि वेंडर जोन बनाने का आदेश जिलाधिकारी का है, उस पर अमल किया जाना नितांत आवश्यक है। बाजार की पटरियों से अवैध कब्जा खाली कराने का अभियान स्थगित किया गया था। एक बार फिर से शेष बचे भागों को भी अतिक्रमण करके खाली कराया जाएगा।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
             असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने