इंस्पेक्टर शेषमणि पाण्डेय को सौंपी गई खरगूपुर थाने की कमान
गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर शेषमणि पाण्डेय को थाना खरगूपुर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। शनिवार को जारी आदेश के बाद उन्होंने थाने का कार्यभार ग्रहण कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही के आरोप में थाना खरगूपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसके पश्चात थाना की जिम्मेदारी नए निरीक्षक को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहकर अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और जनसुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की अपेक्षा जताई गई है।

एम पी मौर्य 
गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने