*बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर*
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी 28 वर्षीय शिक्षिका शिवानी कुमारी की बदमाशों ने बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी।
         फाईल फोटो
बुधवार सुबह शिवानी कुमारी अपने फारबिसगंज स्थित डेरा से रोज की तरह स्कूटी से मध्य विद्यालय खाबदह कन्हैली जा रही थीं।
स्कूल से महज़ 100 मीटर पहले शिवमंदिर के पास, अपाचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी के बराबर आकर कनपटी पर सटाकर गोली मार दी।
शिवानी मैडम मौके पर ही सड़क पर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण सुधीर यादव और गौरव कुमार उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल अररिया ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बेहद नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। शिवानी कुमारी पिछले दो साल से नरपतगंज के इस स्कूल में तैनात थीं और फारबिसगंज में किराये पर रहती थीं।
घटना की सूचना पर एसपी अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी।
एसपी ने कहा—
“कातिल चाहे जो भी हो, बच नहीं पाएंगे। हर एंगल से जांच हो रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।”

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने