जौनपुर, 4 दिसंबर 2025

शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रमेश सिंह ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल पेश की है। उनके द्वारा आयोजित दो दिवसीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 4 और 5 नवंबर को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।

4 नवंबर को मुख्य विवाह कार्यक्रम हुआ जिसमें जिलाधिकारी श्री दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं उपस्थित रहे। हजारों गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की बेटियां विधायक जी के कर-कमलों से कन्यादान कर परिणय-सूत्र में बंधीं। नवदंपतियों को घरेलू सामान, कपड़े और नकद सहायता भी प्रदान की गई।

5 नवंबर की शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ मंच पर कई अन्य लोकप्रिय भोजपुरी गायकों-कलाकारों ने भी शिरकत की। देर रात तक चले इस संगीतमय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

विधायक श्री रमेश सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों पर विवाह का आर्थिक बोझ कम करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम की भव्यता और सफलता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसे ऐतिहासिक बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने