नायब तहसीलदार शिव प्रकाश के नेतृत्व में शुरू हुआ नाली खुदाई का काम
अब मिलेगी जल भराव से मुक्ति
सीतापुर - ब्लाक पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी में भैरव बाबा के स्थान के पास मुख्य मार्ग पर 3 माह से जल भराव हो रहा था ग्रामीण ने कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर जल भराव से निजात दिलाए जाने की मांग की थी । तब महोली तहसील के कर्मठ नायब तहसीलदार शिव प्रकाश के नेतृत्व में तहसील व पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मौके पर पहुंच कर जेसीबी से नाली खुदाई का कार्य करवाया गया । नाली खुदाई कार्य में नेरी निवासी समाजसेवी वीरेश शुक्ला सहित अनेक ग्राम वासियों ने भी सहयोग किया अब नाली बनने से जल भराव से मुक्ति मिलेगी इस जल भराव से बच्चे बूढ़े राहगीर सभी लोग परेशान थे सभी लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया । नायब तहसीलदार शिव प्रकाश के साथ क्षेत्रीय लेखपाल संत कुमार तिवारी, दरोगा विनोद कुमार महिला दरोगा भावना भारद्वाज मुख्य आरक्षी योगेन्द्र शर्मा आरक्षी राजेश कुमार ग्राम पंचायत सचिव ओम प्रकाश तथा तहसील के सुभाष कुमार आदि ने भी नाली खुदाई में सहयोग किया। इस अवसर पर गांव के शिव कुमार मिश्रा, वीरेन्द्र मिश्रा, कुलदीप मिश्रा , बबलू मिश्रा, गोपाल कृष्ण मिश्रा, केशव मिश्रा, राकेश मिश्रा, राम कुमार गौतम, बिनोद गौतम, शिवम् कश्यप, मेजर , अमित ,मुदित , योगेश , देवेश , अग्निवेश, बाबू कमल वीर शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह, शरद मिश्रा , शिवेंद्र मिश्रा, विनीत गौतम ,अनुपम , आदि अनेक ग्राम वासी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know