जलालपुर ,अंबेडकर नगर : भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के उपलक्ष्य में 'अटल स्मृति सम्मेलन एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान कार्यशाला' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर, सुबह 11 बजे से मंगलम् गेस्ट हाउस, जलालपुर में संपन्न होगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य द्विपक्षीय है। पहला, अटल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान, उनके राजनीतिक दर्शन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर व्यापक चर्चा कर उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना। दूसरा, आगामी चुनावों को देखते हुए एक कुशल और सजग प्रशिक्षण अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण हेतु तैयार करना, ताकि लोकतंत्र की इस मूलभूत प्रक्रिया को और मजबूती मिल सके।
कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, जिला महामंत्री दिलीप पटेल 'देव ' एवं पूर्व सांसद श्री रितेश पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार मिश्र एवं मतदाता अभियान विधानसभा संयोजक केशरी नंदन त्रिपाठी होंगे। यह कार्यक्रम अटल जी की विरासत को सहेजने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में जनभागीदारी बढ़ाने की एक सार्थक पहल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने