जनपद_सिद्धार्थनगर में फ़िर आ गए चोर
में जैसे ही ठंडी शुरू हुआ तो चोरी भी शुरू हो गया..........
इटवा थाना क्षेत्र में वेल्डिंग दुकान से लाखों की चोरी।थाना इटवा क्षेत्र के खानकोट सेमरी गांव में चोरों ने बेखौफ होकर एक वेल्डिंग की दुकान को निशाना बनाया। गांव निवासी राम सजीवन की दुकान से बीती रात अज्ञात चोर लगभग ₹20,000 नकद और करीब ₹1 लाख रुपये मूल्य की वेल्डिंग मशीन व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह दुकान खुलने पर घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दी है,
👉 सवाल यह है कि रात में गश्त कहां थी? लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस कब जागेगी?
हिंदी संबद न्यूज सिद्धार्थ नगर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know