फरेन्दा।
ए.पी.एस. ग्लोबल स्कूल, महदेवा बुर्ज (सोनौली रोड, फरेन्दा) में इस वर्ष 20वां “सुपर स्टार G.K. प्रतियोगिता” आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए खुली है और इसे तीन समूहों में विभाजित किया गया है —
Group A: कक्षा 3 से 5
Group B: कक्षा 6 से 8
Group C: कक्षा 9 से 12

 पुरस्कार और विशेषताएं:

प्रत्येक समूह के प्रथम तीन प्रतिभागियों को क्रमशः ₹8000, ₹5000 और ₹3000 की स्कॉलरशिप तथा आकर्षक शील्ड प्रदान की जाएगी।

प्रत्येक समूह के पाँच अन्य प्रतिभागियों को ₹1000 की प्रोत्साहन स्कॉलरशिप और विशेष शील्ड दी जाएगी।

सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा।

चयनित विद्यार्थियों को फ्यूचर एजुकेशन प्लान के तहत विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


फॉर्म वितरण तिथि: 10 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक
परीक्षा तिथि: 21 दिसम्बर (दिन रविवार)
पंजीकरण शुल्क: ₹200


 फॉर्म प्राप्ति केंद्र:
ए. पी. एस. ग्लोबल स्कूल, महदेवा बुर्ज (सोनौली रोड, फरेन्दा)

ए. पी. एस. जूनियर हाई स्कूल, मुकुन्दपुर (रानी चौक, फरेन्दा)

ए. पी. एस. क्लासेज, सोनौली रोड (फरेन्दा)

अनुप पब्लिक स्कूल, मुजुरा बाजार (महराजगंज)

इस प्रतियोगिता के माध्यम से अब तक 10 लाख रुपये की स्कॉलरशिप और 13 लाख रुपये के शील्ड व मेडल प्रतिभागियों को प्रदान किए जा चुके हैं।

 आयोजक: अनुप कुमार चौधरी (एडवोकेट), संस्थापक — ए. पी. एस.
📞 संपर्क: 9839785712, 7272810338

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने