ग्राम चौपरिया में क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण 

महराजगंज।
आज ग्राम चौपरिया में क्रॉप कटिंग प्रयोग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैंडम तरीके से चयनित कृषक भगवती के खेत में सांख्यिकीय विधि से क्रॉप कटिंग का संपादन किया गया।

इस प्रयोग में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 21.122 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई।

अधिकारियों ने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में की गई क्रॉप कटिंग से प्राप्त उपज के आधार पर औसत उपज का आकलन कर कृषि उत्पादन एवं उत्पादकता के आंकड़े तैयार किए जाएंगे।
इन आंकड़ों के माध्यम से कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित कृषकों को फसल क्षति की स्थिति में उचित भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने