उतरौला बलरामपुर -देवी पाटन मन्दिर के ब्रह्मलीन महन्त महेंन्द्र नाथ योगी की 25 वीं पुण्य तिथि पर सोमवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से  समाज सेवी राधेश्याम वर्मा ने मुलाकात उनसे चर्चा की। राधेश्यामवर्मा ने मुख्यमंत्री को जिले की सामाजिक- राज नैतिक गतिविधियों, जनसमस्याओं और स्थानीय जरूरतों से अवगत कराया। इस दौरान दोनों के बीच विकास कार्यों और समा ज के अन्तिम पायदान तक सरकारी योजनाओं को पहुँचाने पर सार्थक तरीके से संवाद हुआ। सी एम योगी के दो दिव सीय दौरे पर सोमवार को शाम लगभग 5:35 बजे देवी पाटन मन्दिर पहुंचे। मन्दिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने ब्रह्मलीन महन्त महेंन्द्र नाथ योगी कोश्रद्धांजलि अर्पित की। इसी बीच समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने उनसे भेंट की और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार रुप से चर्चा भी की। वर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों,युवाओं सड़क-स्वास्थ्यसुविधाओं तथा स्थानीय सन्त-समाज की आवश्यकताओं के विषय में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।
राधे श्याम वर्मा और सी एम योगी की यह मुला कात पहले भी कई बार हो चुकी है,लेकिन इस बार देवी पाटन मन्दिर की पावन भूमि पर हुई है, इस बातचीत को अधिक महत्त्व पूर्ण माना जा रहा है। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी बिन्दुओं पर गम्भी रता से विचार करनेऔर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन भी दिया।मंगलवार को सुबह मुख्यमंत्री मां पाटेश्वरी देवी के दर्शन-पूजन के बाद प्रस्थान करेंगे। उधर,वर्मा की मुलाकात को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक सन्देश के रूप में देखा जा रहा है।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
            असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने