दुल्हिनपुर (बलरामपुर)। शक्ति स्मारक शिक्षण संस्थान, दुल्हिनपुर में जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद कैसरगंज एवं पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय कुश्ती संघ,बृजभूषण शरण सिंह “नेता जी” पधारे,जिनका पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
माननीय नेता जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
अपने संबोधन में नेता जी ने कहा—
“मेधा किसी की मोहताज नहीं होती। योग्य बनिए,आपका सम्मान स्वयं आपका पीछा करेगा।”
उन्होंने छात्रों को मेहनत,अनुशासन और लक्ष्य साधने का संदेश देते हुए कहा—
“जीवन में शॉर्टकट नहीं अपनाइए। मेहनत और लगन ही सफलता की सच्ची कुंजी है।”
“अपनी कमियों को ईमानदारी से पहचानिए और उन पर कार्य करिए, सफलता निश्चित है।”
“प्रतिभा को अवसर मिलकर रहता है,लेकिन अवसर उन्हीं के पास जाता है जो निरंतर प्रयास करते हैं।”
उन्होंने संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा, प्रेरणा और आत्मविश्वास भरने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम, जिला अध्यक्ष भाजपा बलरामपुर रवि मिश्रा, चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल,जन्मेजय सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, राकेश सिंह,राम कृपाल शुक्ला, शैलेंद्र प्रताप सिंह, संजय शुक्ला, शुभेंद्र मिश्र,शिवम मिश्रा इसके अतिरिक्त अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,अभिभावक, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
समारोह की विशेषताएँ
जिलाभर के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रमाणपत्र,प्रतीक चिन्ह और प्रेरणादायक संदेश प्रदान किए गए।
संस्था परिसर में उत्साह, गर्व और आनंद का विशेष वातावरण देखने को मिला।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know