बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण कर वहां की आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं प्रसव कक्ष की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमओ ने आकस्मिक कक्ष में उपलब्ध संसाधनों, दवाओं, उपकरणों, साफ-सफाई तथा रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। इसके साथ ही प्रसव कक्ष में उपस्थित स्टाफ की ड्यूटी व्यवस्था, प्रसव सेवाओं की तत्परता एवं मातृ-शिशु सुरक्षा से संबंधित सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमाशंकर सिंह, स्टाफ नर्स अखिलेश पाण्डेय, सोनू और संगीता ड्यूटी पर मौजूद रहे। सभी से सीएमओ ने सेवाओं की उपलब्धता, मरीजों के प्रति व्यवहार तथा आपात स्थितियों की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के समय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग डॉ शोएब अहमद स्वयं अनुपस्थित थे , इस सीएमओ ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) राजेश पाण्डेय एवं जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से केंद्र की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं देना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए नियमित निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know