प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोमती नगर सेवा के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी राज्य स्तरीय कार्यक्रम “विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान/योग” से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राधा दीदी द्वारा पत्रकारों के स्वागत और ब्रह्माकुमारी संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए हुई। उन्होंने संस्था की स्थापना, उसके आध्यात्मिक स्वरूप तथा देश-विदेश में फैले सेवा-केन्द्रों एवं वैश्विक विस्तार पर प्रकाश डाला। राधा दीदी ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति जी 28 नवंबर शुक्रवार दोपहर 12.00 बजे सुल्तानपुर रोड स्थित राजयोग प्रशिक्षण केंद्र , गुलजार उपवन में इस राज्य स्तरीय थीम का औपचारिक उद्घाटन करेंगी।
मधुबन , माउंट आबू से पधारी लीना दीदी ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, राजयोग प्रशिक्षक एवं अनेक सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हस्तियाँ भाग लेंगी। उन्होंने कार्यक्रम के प्रमुख सत्रों और अपेक्षित परिणामों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी।
आगे कटक से पधारे नथमल भाई जी ने वर्तमान समय में “विश्व एकता और विश्वास” की महत्वता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक तनाव, अविश्वास और वैश्विक चुनौतियों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग ध्यान मानव मन को शांति, स्थिरता और नैतिक दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रह्माकुमारीज वर्षों से इस क्षेत्र में निरंतर सेवाएँ दे रही है।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए पत्रकार-बंधुओं को संस्था की ओर मंजू दीदी ने धन्यवाद देते हुए स्मृति-सौगात भेंटकर विदाई दी गई.
— ब्रह्माकुमारीज, लखनऊ





एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know