बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी ललिया डीoकेo श्रीवास्तव द्वारा थाना क्षेत्र महराजगंज तराई के विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया, इस दौरान बाजार, प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
पैदल गश्त के दौरान स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का अहसास दिलाया व उन्हें निष्पक्ष, तत्पर व जनहितकारी पुलिस सेवा का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने एवं आमजन से मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया, इस दौरान बाजार, प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know