उतरौला बलरामपुर -आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित स्कॉलर एकेडमी इण्टर कालेज के प्रांगण में थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक शालिनी सिंह, महिला आरक्षी गीतू सिंह, महिला आरक्षी सुषमा सिंह व टीम के अन्य लोगों के द्वारा मुख्य मंत्री के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.O के तहत स्कालर एकडमी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में सभी छात्रा ओं की कुशलता पूछते हुए उनको आत्म सुरक्षा व नये अपराधिक कानू नो व अधिनियमो के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपरा धों के लिए भारतीय न्याय संहिता अलग से अध्या य को जोड़ा गया है,कि जानकारी दी गई कि नारी सुरक्षा नारीसम्मान व नारी स्वालंबन के तहत बाल विवाह, पाक्सो एक्ट व साइबर क्राइम सम्बन्धी अपराध, बाल श्रम, यातायात के नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया।,उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाये गये, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइननम्बर1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन नम्बर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर1930 साइबर हेल्पलाइन नम्ब र 112 पुलिस आपात कालीन सेवा 108 एम्बु लेंस सेवा102 गर्भवती स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी दी गई, सर कार के द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं जैसे- सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि वगैरा के बारे में भी विस्तृत रूप से जान कारी दी गई, पम्पलेट वितरित किया गया। जब उनकी समस्याएं पूछी गई तो किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। साथ ही सभी को कानून के नियमों का पालन करने का निर्देश भी दिया गया तथा थाना स्थानीय पर गठित मिशन शक्तिकेन्द्र व महिला साइबर सेल के बारे में बताया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know