उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटई रामपुर में हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के द्वारा ईंट भट्ठा पर रह रहे प्रवासी (माइग्रेंट) बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। संस्था के द्वारा बच्चों को स्कूली बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल और अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य था, कि बच्चों को विद्यालय से जोड़ना तथा उनके माता-पिता को भी शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था। संस्था ने अभि भावकों को प्रेरित कियागया है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, ताकि उन का भविष्य बेहतर बन सके। इस कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट कोऑर्डि नेटर मनोज कुमारगुप्ता भट्ठा मालिक सीबू, तथा संस्था के अध्यक्ष शह जाद अहमद सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पहल को सराहा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था का यह प्रयास क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा वंचित बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know