बलरामपुर- आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को स्नातक स्तर पर बीकॉम प्रथम/ तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का एक शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय जी के निर्देशन में वाणिज्य विभाग में डॉ एस के त्रिपाठी प्रभारी वाणिज्य संकाय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक उपस्थित हुए इस गोष्ठी का संचालन डॉ के पी मिश्रा ने किया इस अवसर पर अभिभावक जाह्नवी सिंह ने कहा कि छात्र सोशल मीडिया से दूरी बनाएं और मोबाइल का प्रयोग स्व नियंत्रण होकर करें, अभिभावक राकेश द्विवेदी जी ने कहा कि मोबाइल का दुरुपयोग बहुत ही बढ़ रहा है छात्र हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहते हैं ऐसा पाया गया है इसका प्रयोग सही दिशा में करें। अभिभावक कुo सरोज वर्मा ने कहा कि छात्रों को प्रतिदिन कक्षाओं में उपस्थित होना चाहिए और क्लास पर विशेष ध्यान देना चाहिए अगर छात्र कॉलेज आ रहे हैं छात्र तो वह क्लास में अवश्य उपस्थित रहे। उपरोक्त गोष्ठी में अभिभावकों के साथ अध्यापकों ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया जिसमें विभाग के अध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी ने कहा कि छात्र-अभिभावक महाविद्यालय के अभिन्न अंग है इनका सुझाव महाविद्यालय को उत्तरोत्तर वृद्धि की तरफ ले जाता है शिक्षकों को समय-समय पर इनकी समस्याओं को सुनने का अवसर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी से प्राप्त होता है। वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पी एन पाठक ने छात्रों के करियर एवं अभिभावक क्या होते हैं पर विचार व्यक्त किया। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ के के सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को निश्चित लक्ष्य के साथ स्वाध्याय पर ध्यान देना चाहिए डॉ पी के श्रीवास्तव जी ने गोष्टी को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर अभाव के रूप में सागर जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, साक्षी पाठक, हर्षित वर्मा आदि मौजूद रहे।
बलरामपुर- एम एल के पीजी कालेज में बी कॉम कर रहे छात्र छात्राओं के अभिवावक- शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया
Sangharsh
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know