उतरौला बलरामपुर- नगर के एम जे एक्टि विटी स्कूल में बाल दिवस के शुभ अवसर पर खेल सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर यू के जी तक के बच्चों का फैंसी ड्रेस तथा इण्टर हाउस प्रति योगिता में मेहंदी प्रतियो गिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी की फातिमा,एल के जी के अयान,अरहम पाशा व यू के जी के उत्सव यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर नर्सरी केहरसू अजान द्वितीय स्थान पर एल के जी के हर्ष दीप, यु के जी के नाम या सिंह व मोहम्मद मंजर रहे, तथा तीसरे स्थान पर नर्सरी के रुकैया,अली असगर व अमाया अलीजा एवं एल के जी के आयत जेहरा व मरियम फातिमा रही। इण्टर हॉउस कम्पटीशन के अन्तर्गत मेहंदी प्रतियो गिता में सिन्सयर्टी हाउस का दबदबा रहा। प्रथम व तृतीय स्थान पर सिन्सयर्टी हाउस की नौशीन खान व दीपांशी सागर रहीं, तथा दूसरे स्थान पर इक्वालिटी हाउस की सृष्टी कौशल रहीं। डायरेक्टर किशवर हुसैन ने विजेताओं को बधाई देते हुए अन्य प्रतिभागियों को और परिश्रम करने की सलाह दी । प्रबंधक समीर रिज़वी ने स्पोर्ट वीक के सफल आयो जन के लिए प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्विवेदी को धन्यवाद देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। महिला थाना प्रभारी रिंकी गुप्ता व एंटी रोमियो प्रभारी शालिनी सिंह के हाथों से विजेताओं को पुरस्कार देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में सिज्जू रिज़वन,रविन्द्र कुमार , क़ायम मेहंदी, प्रिन्स कुमार मिश्रा, सूरज कुँवर, पाक़ीज़ा फातिमा शिखा वर्मा, अर्पिता सिंह आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
असगर अली की खबर
हिन्दी संवाद न्यूज से
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know