उतरौला बलरामपुर-नगर के प्रतिष्ठितशिक्षण संस्थान टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार 14 नवम्बर को बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना या गया। विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली के निर्देशन तथाप्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति और रचनात्मकता कोउकेरते हुए आकर्षक तथा सन्देश पूर्ण पेंटिंग्स प्रस्तुत कीं। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन,उनके विचारों और बाल प्रेम से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को बेहद प्रभाव शाली ढंग से अभिव्यक्त किया।प्रति योगिता की सफलता में विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता, रशीद रिज़वी,शिवशंकर गुप्ता, एजाज अहमद, बृजभूषण मिश्रा, महेश कुमार गुप्ता,आरतीकनौ जिया और कामेश्वर तिवारी का विशेष सह योग सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस की ढेरों शुभ कामनाएँ दी गईं और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप बॉल पेन वितरित भी किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा“पंडित नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे। हमें भी उनके आदर्शों का पालन करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार और अवसर प्रदान करने की दिशा में निरन्तर कार्य करना चाहिए। हर बच्चे में एक अनोखी प्रतिभा है,बस उसे पहचानने और निखारने की आवश्य कता है।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बाल दिवस बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता,आत्म विश्वास और सोचने की क्षमता को भी विकसित करना है।विद्यालयसदैव विद्यार्थियों को सुरक्षित, सकारात्मक और प्रेरक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम का समापन विजयी प्रति भागियों को सम्मानित करने और सभी छात्रों में मिठाई वितरण के साथ हुआ।पूरे विद्यालय परिसर में बाल दिवस की खुशी और उत्साह देखने योग्य रहा।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 
  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने