उतरौला बलरामपुर - थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत कालिंजर ग्रेन्ट के मजरा जोगिया गांव में रविवार की सुबह लगभग 7 बजे खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग की लपटें उठते ही महिला और उसका बेटा बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन असफल होने से वे बाहर निकल आए। और शोर मचाकर मदद की गुहार लगाने लगे। इसी बीच तेज़ धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। गनीमत रही कि दोनों समय रहते बाहर निकल आए, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
धमाके के बाद कमरे की छत और दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार का रहना, खाना बनाना और पूरा जीवन-यापन इसी एक कमरे में चल रहा था, जो अब पूरी तरह ख़ाक हो चुका है।
पीड़िता उर्मिला देवी आयु लगभग (38) वर्ष पत्नी तुलसी राम ने बताया कि सुबह खाना बनाकर कुछ काम से बाहर गई थीं। वापस लौटीं तो देखा कि एच पी गैस सिलेंडर में आग लगी हुई थी। उन्होंने और उनके बेटे ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी ही देर में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिस से पूरा कमरा तहस- नहस हो गया।उर्मिला ने बताया कि कमरे में रखे करीब 20 हजार रुपये नकद, जेवरात के चांदी के पाव जौब, करधन, माला, हस्तबंद, लौक), राशन, बर्तन, कपड़े, बच्चों की किताबें, दैनिक उपयोग के सभी सामान और चारपाई तक जलकर राख हो गई। उनके पति तुलसी राम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण- पोष ण करते हैं। घर में तीन छोटे बच्चे हैं, ऐसे में हादसे के बाद पुरे परि वार के लोग गम्भीर संकट में आ गये है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know