नगर पंचायत कटरा बाज़ार के युवक की मुंबई में हत्या, घर में मचा कोहराम

रोज़गार के लिए गया था मोहित, झाड़ियों में मिला शव—परिवार सदमे में


गोंडा। कटरा बाज़ार नगर पंचायत के पठान टोला निवासी मोहित की मुंबई में हुई हत्या की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। रोजी–रोटी की तलाश में मोहित चार महीने पहले मुंबई गया था, जहां वह अंधेरी वेस्ट स्थित मरेल पाइप लाइन के पास एक चिकन शॉप पर काम करता था। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि उसकी यह यात्रा मौत बनकर लौटेगी। बीते दिनों रात में मोहित के घर फोन पर सूचना मिली कि उसकी निर्मम हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया है। यह खबर सुनते ही घर में चीख–पुकार मच गई। मां, जो बेटे की सलामती की दुआ करती रहती थीं, यह सुनते ही बेसुध हो गईं। परिवार के लोग अभी भी सदमे से उबर नहीं पाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का भाई अमन और अन्य परिजन तत्काल मुंबई रवाना हो गए। वहां स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी से बातचीत हुई, जहां उन्होंने बताया कि मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज और मृतक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी गम और आक्रोश का माहौल है। परिजन आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच जारी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने