बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज में संचालित एन सी सी इकाई की ओर से शनिवार को एन सी सी दिवस के अवसर पर 51 वीं यू पी बटालियन के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंजीकृत 35 में से 16 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल , एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आई क्यू ए सी के समन्वयक प्रो0 श्रीप्रकाश मिश्र ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में कैडेटों को प्रेरित करते हुए प्रो0 मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान", एक ऐसा कार्य जो जीवन बचाने और हमारे समाज में स्थायी बदलाव लाने की शक्ति रखता है।रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर जीवन बचाने के लिए जागरूकता फैलाना है। यह दुर्घटना पीड़ितों, सर्जरी के रोगियों और थैलेसीमिया, कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करता है। इसके अतिरिक्त, रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और स्वयंसेवी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करना भी इसके प्रमुख उद्देश्य हैं। संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर की डॉ आकांक्षा शुक्ला ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि इसके द्वारा किसी के चेहरे पर मुस्कान लाया जा सकता है । प्रत्येक स्वस्थ पुरुष को नियमित रक्तदान करना चाहिए। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए बटालियन के अधिकारी गण ,महाविद्यालय परिवार , स्वास्थ्य विभाग ,एन सी सी कैडेटों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल संचालन में विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ स्वदेश भट्ट, सूबेदार मेजर बिनय घोष, सूबेदार सुबिक गुरूंग, बीएचएम रजनीश ,डॉ कृतिका तिवारी,राजर्षि त्रिपाठी, सीनियर कैडेट वीरेन्द्र कुमार व दीपिका सिंह , एच डी एफ सी बैंक के वेलफेयर प्रबंधक अजीत शर्मा, सर्वेश तिवारी, अभिषेक वाजपेयी, ब्लड बैंक के अशोक पाण्डेय, हिमांशु तिवारी, अंजली सिंह,अजीत श्रीवास्तव व लल्लू अहमद का सराहनीय योगदान रहा। रक्तदान शिविर में कुल 35 एन सी सी कैडेटों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया लेकिन चिकित्सक की सलाह पर मात्र 16 रक्तदाता ही रक्तदान कर सके।
रक्तदान करने वालो में कैडेट इश्तेखार अली,मुकेश कुमार, सनी पासवान, सनी द्विवेदी,मोहम्मद कलाम,हिमांशु मिश्र,राम भरत यादव,दिनेश गुप्त, शिवनाथ गुप्त, दीपक शुक्ल,एक्स कैडेट दीपिका सिंह, कृतिका मिश्रा, महाविद्यालय के छात्र जियाउल रज़ा, अखिलेश मिश्र,अजीत कुमार व एस एम बिनय घोष सम्मिलित हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know