बलरामपुर- जनपद को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने अभियान को गति दे दी है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक जागरूकता, खोज व उपचार गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने कहा कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते मरीज समय पर जांच और पूरा उपचार लें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सभी पंचायतों में घर-घर सर्वे, कफ जांच, एक्स-रे सहित संदिग्ध मरीजों की पहचान पर विशेष जोर दिया जा रहा है। टीबी मरीजों को निःशुल्क दवा, पोषण सहायता और नियमित फॉलोअप उपलब्ध कराया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में जागरूकता रैलियाँ, स्वास्थ्य गोष्ठियाँ और टीबी के लक्षणों की जानकारी देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत प्रमाणन के लिए आवश्यक कार्य तत्परता से पूर्ण करने को कहा गया है।
सीएमओ ने कहा कि टीबी उन्मूलन में समुदाय की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। “टीबी मरीजों के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें, बल्कि उन्हें उपचार पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें,” उन्होंने अपील की।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी ब्लॉकों को अभियान को मिशन मोड में लागू करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सामुदायिक सहयोग और स्वास्थ्य टीमों के प्रयास से बलरामपुर जल्द ही टीबी मुक्त जनपद बनने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करेगा।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने