बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में यातायात माह नवम्बर 2025 के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जा रहे हैं जिसके क्रम में आज दिनांक 29.11.2025 को थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम व लघु माध्यमिक विद्यालय बालापुर के छात्र एवं छात्राओं के साथ रैली निकाल कर यातायात नियम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान यह भी बताया गया कि अपने-अपने परिजनों/संबंधियों को यातायात नियमों को पालन करने हेतु प्रेरित करें जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उचित समय पर इलाज मिलने की समय सीमा को गोल्डन ऑवर कहते हैं । यह समय दुर्घटना के बाद का पहला घंटा होता है । इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को तुरंत और ज़रूरी इलाज मिलता है, तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है।
इस अभियान के दृष्टिगत यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।
1. दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना।
2. कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाना।
3. कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनना।
4. वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करना तथा कोई SMS नही भेजना व देखना।
5. हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना तथा अपने परिजनों से पालन करने हेतु बताना ।
6. सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहना।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know