उतरौला बलरामपुर- पीड़ित अक्षय राम पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम परसौना थाना गैडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ने थाना गैडास बुजुर्ग में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मैं अपने पत्नी बड़का आयु लगभग 40 वर्ष की इलाज के लिए ग्राम पीड़िता बुजुर्ग में स्थित के जे हॉस्पिटल जच्चा बच्चा केन्द्र पर लेकर गया, क्योंकि मेरी पत्नी तबियत ज्यादा ख़राब थी। जांच के उपरान्त डाक्टर ने बताया कि इनका बच्चेदानी में सूजन और गांठ हो गया है। जब तक इनका बच्चेदानी को आपरेशन करके निकालना पड़ेगा मै मजबूर होकर कहा कि ठीक है,आप निकाल दीजिए। डाक्टर के द्वारा गलत आपरेशन होने की वजह से मेरे पत्नी के पेशाब की थैली में कैची लग गई जिससे बच्चेदानी फट गई। इसके वजह से मेरी पत्नी छः दिनों तक भर्ती भी थी, उसके बाद मेरी पत्नी को गोण्डा के लिए रेफर कर दिया। मैं अपने पत्नी को गोण्डा में स्थित आशा देव हॉस्पिटल में तीन दिन तक भर्ती थी, उसके डिस्चार्ज कराकर मैं अपने घर ले आया हूं इस समय मेरी पत्नी इस समय बेड पर है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करना नितांत आवश्यक है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know