उतरौला बलरामपुर -विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यक्रम में अधिका रियों की व्यस्तता के चलते जनता दर्शन में आए हुए फरियादियों ने इंतजार करके सब लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है अधिवक्ताओं व फरियादियों ने प्रति दिन जनता दर्शन में सुन वाई किए जाने की मांग की गई है। तहसील उतरौला में सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक जनता दर्शन में दूर दराज गांव से आए अपनी समस्या को लेकर आने वाले सभी फरिया दियों की सुनवाई नहीं हो पाई है। गांव के अजीम, नसीर, करन ने जनता दर्शन में जमीन सम्बन्धी विवाद की शिकायत करने आए थे,अधिकारियों की व्यस्तता के चलते बिना सुनवाई के ही वापस हो गए। जनता दर्शन के काफी समय अधिकारी मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण मिलने वाले फरि यादियों कोअधिकारियों के चैम्बर के बाहर ही रोक दिया जाता है।अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार, सुमित कुमार,मनीष कुमार पांडेय आदि लोगों ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्या ओं को सुनने व उनके निराकरण करने की मांग की है। इस सम्बन्ध उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि जन ता दर्शन में सुनवाई की जाती है, व्यस्तता के कारण देर में ही सुनवाई हो रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know