जलालपुर, अम्बेडकरनगर। पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय के नेतृत्व में रघुराजी देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 'क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन' श्रृंखला के जलालपुर चरण का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मैराथन के माध्यम से प्रतिभागियों ने लोगों को स्वच्छ वायु और हरित पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक किया।
यह मैराथन नगपुर मोड़ से प्रारम्भ होकर मालीपुर रोड से होते हुए जमालपुर चौराहे पर समाप्त हुई। आयोजन के संयोजक रिंकू उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने व्यवस्था और मार्ग संचालन का प्रबंधन किया।
मैराथन मार्ग पर यादव चौराहे पर भाजपावरिष्ठ नेता मीसम रजा, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, विकाश निषाद, गुड्डन मिश्र, सोनू गुप्ता, दुर्गेश अग्रहरि, दुर्गेश गुप्ता सहित कई लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर धावकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन पर जमालपुर चौराहे पर आयोजित समारोह में पूर्व सांसद रितेश पांडेय, जलालपुर ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नाथ, भियांव ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह तथा संकठा प्रसाद मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि यह मैराथन श्रृंखला 3 से 14 नवंबर 2025 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। इसकी आगामी कड़ियाँ क्रमशः टांडा (5 नवम्बर), कटहरी (8 नवम्बर), गोसाईगंज (11 नवम्बर) और अकबरपुर (14 नवम्बर) में आयोजित होंगी, जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं एवं समाजसेवियों की सहभागिता की अपेक्षा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know