अम्बेडकर नगर। जलालपुर तहसील के वाजिदपुर टाउन में चारागाह की सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। किसान नेता ने आरोप लगाया है कि चारागाह की जमीन पर कुछ लोगों ने दीवार उठाकर कब्जा करने की कोशिश की है। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष सलाहुद्दीन ने इस संबंध में एसडीएम जलालपुर को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गाटा संख्या 907, जो चारागाह के नाम दर्ज है, उस पर हल्का लेखपाल की मिलीभगत से कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।किसान नेता ने एसडीएम से अविलंब कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण रुकवाने और कब्जा हटवाने की मांग की है।
वही इस संबंध में उप जिलाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता ने बताया की शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे का मामला,एसडीएम से की गई शिकायत
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know