उप डाकघर परसपुर में सम्मान समारोह,पदोन्नति पर पोस्टमैन मनोज तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई
गोंडा। उप डाकघर परसपुर में शनिवार को आयोजित एक भावपूर्ण सम्मान एवं विदाई समारोह में पोस्टमैन मनोज तिवारी को सहकर्मियों ने पदोन्नति पर सम्मानित करते हुए केक काटकर और मिठाई खिलाकर भावभीनी विदाई दी। मनोज तिवारी ने 29 अक्टूबर 2022 को उप डाकघर परसपुर में कार्यभार संभाला था और तीन वर्ष के अपने सफल कार्यकाल में उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उनका कार्यकाल सेवाभाव, समयपालन और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल रहा,जिसे सहकर्मी लंबे समय तक याद रखेंगे। डाक सेवाओं के साथ उन्होंने आधार सेवा कार्यों में भी उत्कृष्ट योगदान देकर विभाग की छवि को निखारा। अपने सौम्य व्यवहार, कर्मठता और सादगीपूर्ण स्वभाव के कारण वे न केवल सहकर्मियों बल्कि क्षेत्रवासियों के बीच भी अत्यंत लोकप्रिय रहे। विदाई के दौरान कई सहकर्मी भावुक हो उठे और उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए वातावरण कुछ समय के लिए भावनात्मक हो गया। सभी ने कहा कि मनोज तिवारी का जाना एक समर्पित और सच्चे सहकर्मी की कमी को महसूस कराएगा। कार्यक्रम में सहकर्मियों ने कहा कि मनोज तिवारी जैसे कर्मठ कर्मचारी किसी भी संस्था की शान होते हैं, उनका कार्यकाल प्रेरणादायक और अनुकरणीय रहा है। उप डाकघर परसपुर के कर्मचारी राजेश सिंह ने कहा कि वे हमेशा सहकर्मियों की सहायता और जनता की सुविधा के लिए तत्पर रहते थे, उनकी ईमानदारी और सादगी सबके लिए प्रेरणा है। विदाई कार्यक्रम में शिव मूर्ति सिंह, दीपांशु सिंह , अभिषेक मिश्रा, राघवेंद्र पांडेय, जयशंकर प्रसाद, योगेश प्रताप सिंह, संजय सिंह, अंकित ठाकुर, सुरेश सिंह, मुरलीधर मिश्रा, सूरज सिंह, नीरज सिंह, अनिल मिश्रा, पवन कुमार दूबे, शिवांगी सिंह, रिंकू कुमारी, लक्ष्मी सहित सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know