राष्ट्रीय सनातन संघ ने किया देव दीपावली का आयोजन
झूलेलाल वाटिका स्थित घाट पर किया गया 501 दीपों का प्रज्वलन
देव दीपावली पर गोमा आरती का भी दिव्य आयोजन
लखनऊ. बुधवार को राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से लखनऊ के झूलेलाल वाटिका स्थित घाट पर देव दीपावली का आयोजन किया गया. इस मौके पर सनातन संघ की ओर से लगभग 5001 दीपों का प्रचलन किया गया. सनातन संघ के बैनर चले हजारों श्रद्धालु ऑन ने अपने हाथ में दिए लेकर जब मन घुमा की ओर मुख किया तो मानो आदि गंगा तरंगों में झूमने लगी. यह क्षण ऐसा अनुभूति दे रहा था मानो आदि गंगा स्वरूप गोमा मैया में लहरे उठ उठकर हर दीपों को स्वीकार कर रही थी. काशी के गंगा घाट जैसी अनुभूति कर देने वाला यह पाव राष्ट्रीय सनातन संघ की एक अनुपम प्रस्तुति बन गया. यही नहीं इस अवसर पर मां गोमा की पूजन अर्चना कर दीपों का प्रज्वलन किया गया. कतारबद्ध होकर जब लोगों ने मां गोमती की गोद में इन दीपों को अर्पित किया तो अनुपम दृश्य दिख रहा था.
इस बाबत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी एवं सचिव राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन संघ के अध्यक्ष दिनेश खरे ने बताया की वह केवल देव दीपावली ही नहीं आगे से हर सनातन पर्व पर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. श्री खरे ने बताया कि आज का आयोजन सनातन को उनके परंपराओं से जोड़ने के क्रम में एक प्रयास भरा था उन्होंने कहा कि आगे भी हम लोग इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे. श्री गणेश मौके पर प्रशासन से अपील की थी मां गोमती के तट पर तमाम लोग दीपदान करने आते हैं ऐसे मौके पर छठ की तरह घाटों की सफाई का और गोमती की सफाई कभी खास ध्यान रखना चाहिए उन्होंने महापौर से उम्मीद जताई थी आज आने वाले प्रमुख पर्वों पर गोमती के घाटों की साफ सफाई कराई जाएगी
दीपदान के बाद मां गोमा की आरती कि गई और विष्णु भगवान से प्रार्थना की गई थी सभी सनातनी के मानने वालों को वह अपना आशीर्वाद प्रदान करें.
मीडिया प्रभारी एवं सचिव राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रीय सनातन संघ के अध्यक्ष दिनेश खरे के अलावा महासचिव विमलेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव एवं एम बी सिंह वह सरदार नवतेज वह सरदार जसवीर सिंह वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आलोक रंजन. रिटायर्ड आईपीएस उमेश श्रीवास्तव अशोक कुमार, नीलम मधुबाला सहाय आलोक मिश्रा जैनेंद्र पांडे अशोक वर्मा सरिता आदि मौजूद रहे.

.png)
.png)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know