बलरामपुर- नवस्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा संचालित Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) पोर्टल पर सूचीबद्ध कर दिया गया है।
INSPIRE कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञान की ओर आकर्षित करना है। इसके तहत स्नातक और परास्नातक स्तर पर विभिन्न छात्रवृत्तियां उपलब्ध कराई जाती हैं, ताकि कम उम्र से ही युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो सके।
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। इससे पहले विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) पोर्टल पर सूचीबद्ध करते हुए U-1407 कोड प्रदान किया जा चुका है।
विश्वविद्यालय को INSPIRE पोर्टल पर सूचीबद्ध कराने में कुलसचिव परमानंद सिंह और नोडल अधिकारी डॉ. जीतेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में संस्थान की बढ़ती साख का प्रमाण है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know